बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अपराधियों ने पीड़िता के 5 साल के बेटे की कर दी हत्या - बिहार पुलिस मुख्यालय

पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले पर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Oct 11, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 1:49 PM IST

बक्सर: जिले के मुरार थाना क्षेत्र में मनचलों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वारदात के दौरान अपराधियों ने महिला के 5 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या भी कर दी. इसके बाद उन्होंने पीड़िता को मृत समझकर उसके बच्चे के साथ हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया. घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है.

घटना के बाद से बेसुध है पीड़िता
इधर, महिला जब काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो उसके परिजन तलाश करने निकले. इस दौरान महिला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक नहर के पास बेसुध मिली. जबकि, बच्चे की मौत हो चुकी थी. पीड़ित महिला को परिजनों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एक आरोपी गिरफ्तार- एसपी
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले पर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details