बक्सर: बिहार के बक्सर में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिहार-यूपी सीमा पर गोलंबर के पास तीन एकड़ में बक्सर हाट बनाया (Modern market will be built in Buxar) जाएगा. जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में हाट निर्माण को लेकर एक बैठक की गई. नगर परिषद बक्सर क्षेत्रान्तर्गत गोलम्बर से गंगा ब्रिज रोड के पूरब सुनियोजित तथा सुव्यवस्थित ढंग से लगभग 180 दुकानों का निर्माण, आवंटन एवं संचालन के संबंध में बैठक में विचार विमर्श हुआ.
ये भी पढ़ेंःरोहतास के बाद अब बक्सर में भी घिरीं प्रेम स्वरूपम, नगर परिषद में ई-रिक्शा खरीदारी में करोड़ों का घोटाला
बक्सर में यूपी-बिहार की सीमा पर बनेगा बक्सर हाट की परिकल्पना पर एक वीडियो जारीः बैठक में बक्सर हाट के परिकल्पना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और बक्सर हाट परिकल्पना पर आधारित शाॅर्ट वीडियो का विमोचन किया गया. बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर बक्सर गोलंबर और वीर कुंवर सिंह सेतु के बीच एक भव्य सुव्यवस्थित हाट बनाये जाने की योजना जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई है. हालांकि अभी यह प्रारंभिक चरण में ही है. किंतु आने वाले एक दो हफ्ते में इसका पूरा स्वरूप साफ हो जाएगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बक्सर हाटः इस बाबत जिलाधिकारी बक्सर ने बताया कि इसे बेहद आधुनिक और सुव्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाएगा. इसमें लगभग 180 दुकानें होंगी. इस हाट की कुछ खास विशेषताएं होंगी. चूंकि यह बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होगा. इसलिए हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा. पूरी दुकानें पांच कैटेगरी में होंगी. इसमें चाहे खानपान की दुकान हो, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान हो, जेनरल स्टोर हो चाहे, फल की दुकान, पढ़ाई लिखाई संबंधी दुकान या कोई अन्य दुकान हो, सभी का वर्गीकरण किया जाएगा. सभी का रंग रोगन एक तरह का होगा.
ग्रीन बेसिस पर हाट का निर्माण होगाः डीएम ने बताया कि दुकानों के नामों की लिखावट में भी समानता होगी. शब्दों के प्रकार और आकार एक मानक के अनुसार होंगे. जैसे जहां खुला स्थान होगा वहां केवल खानपान की ही दुकानें होंगी. सभी दुकानों की नंबरिंग होगी. इस बाबत ईटीवी भारत से बात करते हुए बक्सर नगर परिषद् की कार्यपालक पदाधिकारी अनुपम स्वरूपम ने बताया कि यह हाट ग्रीन बेसिस पर आधारित होगा. यहां 60 फीसदी क्षेत्र पर पेड़ पौधे होंगे और 40 फीसदी क्षेत्र पर दुकानें होंगी. आज उसका एक वीडियो जारी किया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा बक्सर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बक्सर, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमण्डल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अंचलाधिकारी बक्सर उपस्थित थे.
"यह हाट ग्रीन बेसिस पर आधारित होगा. यहां 60 फीसदी क्षेत्र पर पेड़ पौधे होंगे और 40 फीसदी क्षेत्र पर दुकानें होंगी. आज उसका एक वीडियो जारी किया गया है. हाट में 180 दुकानें होंगी"- अनुपम स्वरूपम, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सर