बक्सर: जिले के चिकित्सा सेवा क्षेत्र में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सचल चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन में ओपीडी सहित कई सेवाएं उपलब्ध हैं. गांव के ऐसे लोग जो शहर में जाकर अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं. उनके लिए यह योजना बहुत ही मददगार साबित होगी.
चिकित्सा-चिकित्सक अब आपके द्वार, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की सचल चिकित्सा वाहन की शुरूआत
सचल चिकित्सा वाहन एक चलता फिरता ओपीडी है. जिसमें चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे और फार्मासिस्ट भी. इसमें जांच की सुविधा भी होगी और दवाईयां भी मुफ्त में मिलेंगी.
चलता-फिरता ओपीडी वाहन
सचल चिकित्सा वाहन एक चलता फिरता ओपीडी है. जिसमें चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे और फार्मासिस्ट भी. इसमें जांच की सुविधा भी होगी और दवाई भी मुफ्त में मिलेगी. यह सचल चिकित्सा वाहन जिले के दूर दराज गांवों में जाकर वहीं पर मरीज को चिकित्सा सेवा मुहैया कराएगा.
दूर दराज के लोगों को होगा लाभ
शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जो सपना मैंने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में देखा था. उसे आज अपने संसदीय क्षेत्र से शुरू कर रहा हूं. यह योजना गांव में रहने वाले गरीब लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी.