बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरब देशों की तर्ज पर दुष्कर्म के दोषियों को एक सप्ताह के अंदर मिले सजा- मुन्ना तिवारी - 22 जनवरी को दोषियों को मिलेगी फांसी

16 दिसंबर 2012 में हुए निर्भया कांड को लेकर पूरा देश में अब तक उबाल है. 8 सालों तक चले मुकदमे के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने इसमें शामिल चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने का आदेश जारी किया है.

Buxar
निर्भया कांड के चारों दोषियों के सजा पर बोले विधायक संजय तिवारी

By

Published : Jan 9, 2020, 10:56 AM IST

बक्सरः निर्भया कांड के चारों दोषियों को फांसी की तारीख की घोषणा होने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. लोगों के चेहरे पर सुकून का भाव दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि इस फैसले के बाद ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों के हौंसले पस्त हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सजा में 8 साल का समय लगने पर न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाया.

'1 सप्ताह के अंदर दोषियों को सजा देने की हो व्यवस्था'
बक्सर सदर विधायक ने मुन्ना तिवारी ने कहा कि शाहाबाद के साथ पूरे देश में खुशी की लहर है. निर्भया कांड से पूरा देश दहल उठा था. उन्होंने सरकार से अरब देशों की तर्ज पर 1 सप्ताह के अंदर दोषियों को सजा देने की व्यवस्था की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी सजा मिलने पर कोई भी अपराधी इस तरह का अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा.

निर्भया कांड के चारों दोषियों के सजा पर बोले विधायक संजय तिवारी

देर से सजा मिलने पर उठाए सवाल
मुन्ना तिवारी ने सजा मिलने में समय लगने पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब अपराधियों को सजा मिलने में 8 साल लगेगा तो उनके मन में डर कैसे बैठेगा? इस तरह के अपराध रोकने के लिए अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिलना जरूरी है.

22 जनवरी को दोषियों को मिलेगी फांसी
बता दें कि 16 दिसंबर 2012 में हुए निर्भया कांड को लेकर पूरा देश में अब तक उबाल है. 8 सालों तक चले मुकदमे के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने इसमें शामिल चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने का आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details