बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परेशान दुकानदारों के लिए आगे आए विधायक, कहा- स्थानीय हूं, यहां के लोगों का दर्द समझता हूं - MLA helped crackers shopkeepers in buxar

सुरक्षा को देखते हुए जिला पदाधिकारी बक्सर राघवेंद्र सिंह ने निर्देश दिया था कि पटाखा बिना सुरक्षा मानक के नहीं बिकेगा. लेकिन पटाखा दुकानदार के बीच इस निर्देश से मायूसी छा गई.

संजय कुमार तिवारी, बक्सर विधायक

By

Published : Oct 26, 2019, 10:33 PM IST

बक्सर:दीपावली की धूम के बीच जिले के पटाखा दुकानदारों में बड़ी मायूसी और असमंजस की स्थिति बन गई थी. दरसअल सुरक्षा को देखते हुए जिला पदाधिकारी बक्सर राघवेंद्र सिंह ने निर्देश दिया था कि इस बार बक्सर में पटाखा यहां-वहां और बिना सुरक्षा मानक के नहीं बिकेंगे. इसके लिए शहर के बीच एमपी हाई स्कूल के फील्ड का चयन भी कर लिया गया था. लेकिन पटाखा दुकानदार के बीच इस निर्देश से मायूसी छा गई.

'यहां के लोगों का दर्द समझता हूं'
इसकी वजह से परेशान दुकानदार कई लोगों के दरवाजे पर पहुंचे. लेकिन इनकी समस्या के निदान के लिए एकमात्र बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ही आगे आये. इस बाबत जब सदर विधायक से बात की गई, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि मैं बक्सर की मिट्टी में ही जन्मा और पला बढ़ा हूं, स्थानीय हूं, यहां के लोगों का दर्द समझता हूं. इसलिए इनकी समस्या का निदान कराया.

बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी का बयान


अगले साल होना है चुनाव
बता दें कि संजय तिवारी के इस बयान का एक दूसरा पहलू भी है. ऐसा देखा जा रहा है कि बक्सर में चुनाव के समय हमेशा स्थानीय और बाहरी का मुद्दा गरम होता है. बक्सर से प्रायः बाहरी लोगों को टिकट मिलता है और वे जीतते भी रहें हैं. विधायक संजय कुमार तिवारी ने इस मुद्दे को भी स्थानीयता से जोड़ा है. क्योंकि अगले साल बिहार में चुनाव भी होने वोले हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details