बक्सर: झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. इस चुनाव की तपिश प्रदेश में भी देखने को मिल रही है. जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव में रघुवर दास की सरकार नहीं बनेगी. महागठबंधन अपना परचम लहरायेगा और एक मजबूत सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ेःअधर में लटका कृषि फीडर का काम, खेत पटवन के लिए डीजल पंप सेट के सहारे किसान
'अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे रघुवर'
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश भर में बीजेपी की कार्यशैली को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. जिस वजह से सरकार बनाना तो दूर की बात है, खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी सीट नहीं बचा पाएंगें.
'महागठबंधन के प्रति लोगों में भारी उत्साह'
मुन्ना तिवारी ने कहा कि विगत 5 साल के काम को देखकर झारखंड की जनता त्रस्त हो चुकी थी. इसलिए महागठबंधन के प्रति लोगों को भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. महागठबंधन झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है.
प्रदेश के साथ जोड़कर देखा जा रहा चुनाव
गौरतलब है कि झारखण्ड में हो रहे चुनाव को सियासी दल के नेता 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. राजनितिक विश्लेषकों का मानना है कि निकट भविष्य में झारखण्ड चुनाव का परिणाम प्रदेश की दिशा और दशा तय करेगा.