बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: युवती के अधजले शव की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस की हो रही सराहना - बक्सर एसपी

सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि बक्सर एसपी ने जिस तरह से इस मामले का खुलासा किया है. उसके लिए हम बक्सर पुलिस को धन्यवाद देते हैं।

सदर विधायक मुन्ना तिवारी
सदर विधायक मुन्ना तिवारी

By

Published : Dec 11, 2019, 9:15 PM IST

बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्रसे 3 दिसंबर को मिली युवती के अधजले शव मामले में पुलिस ने 8 दिनों में खुलासा किया है. इससे लोग बक्सर पुलिस के मुरीद हो गए है. वहीं, विधायक मुन्ना तिवारी ने भी पुलिस को बधाई दी है.

मामला काफी पेचीदा था- विधायक
बक्सर वासियों के साथ ही सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने भी पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बजार में युवती की हत्या के बाद शव को जला दिया गया था. यह मामला काफी पेचीदा था. लेकिन बक्सर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि पुलिस चाह ले तो एक भी ऐसा अपराधी नहीं है, जिसे सलाखों के पीछे न पहुंचा दे.

सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने पुलिस की जमकर की सराहना

एसपी ने मामले का किया खुलासा
सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि बक्सर एसपी ने जिस तरह से इस मामले का खुलासा किया है. उसके लिए हम बक्सर पुलिस को धन्यवाद देते है की उन्होंने बक्सर में पुलिसिंग करके दिखया है. 8 दिनों में अधजली युवती केस को सुलझाने के साथ ही शाहबाद के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल 50 हजार के इनामी चंदन गुप्ता को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में मंत्री की गाड़ी पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
बता दें कि पिछले 7 दिनों तक अधजली युवती केस में कोई सुराग नहीं मिलने के कारण बक्सर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. मीडिया में लगातार खबर दिखाए जाने और सड़कों पर लोगों के विरोध झेलने के बावजूद भी बक्सर पुलिस ने संयम रखा और इस मामले का खुलासा किया है. जिसकी सोशल मीडिया पर लगातार सराहना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details