बक्सर:बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी से एक पांच वर्षीय मासूम का शव बरामद हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) की है. बच्चा 48 घंटा पहले खेलने के दौरान गायब हो गया था. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:समस्तीपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पार्टनरशिप पर चलाता था नर्सिंग होम
जानकारी के मुताबिक चौसा बाजार स्थित मस्जिद के पास रहने वाले सैय्यद निहाल का पांच वर्षीय पुत्र सैय्यद जैद 4 मार्च को करीब 11 बजे घर से बाहर खेलने के लिए गया था. लेकिन काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा. ऐसे में पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लगी हुई थी. इसी बीच बच्चे का शव चौसा महादेवा गंगा घाट पर बरामद होने की सूचना मिली.