बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: गैस सिलेंडर नहीं देने पर बदमाशों ने कर्मचारी को मारी गोली, इलाज जारी - बिहार क्राइम न्यूज

कोरानसराय थाना क्षेत्र के मेसर्स नाथ एंटरप्राइजेज नामक रसोई गैस वितरक कंपनी के कर्मचारी कमल नयन तिवारी अकालूपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने गाड़ी रुकवाई और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

बदमाशों ने कर्मचारी को मारी गोली
बदमाशों ने कर्मचारी को मारी गोली

By

Published : Jan 22, 2020, 11:43 PM IST

बक्सर:बिहार में अपराध चरम पर है. ताजा मामला जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने गैस एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली हाथ में लगी है. अपराधियों ने कर्मचारी के पास से कैश भी लूट लिया. फिलहाल, गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है.

कोरानसराय थाना क्षेत्र के मेसर्स नाथ एंटरप्राइजेज नामक रसोई गैस वितरक कंपनी के कर्मचारी कमल नयन तिवारी अकालूपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने गाड़ी रुकवाई और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

पीड़ित ने दी जानकारी

हथियार से लैश से अपराधी
पीड़ित कमल नयन तिवारी ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार दो युवक आये. दोनों के हाथ में हथियार था. उन्होंने गाड़ी रुकवा कर कहने लगे कि सिलेंडर क्यों नहीं दिया. जब कर्मचारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी. हालांकि, गोली हाथ में लगी है. सदर अस्पताल बक्सर में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को बनारस रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details