बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आपत्तिजनक तस्वीर और मैसेज वायरल, जांच में जुटी पुलिस - miscreants made pakistani whatsapp group in buxar

15 अगस्त से पहले बक्सर में असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. इसके जरिए कई विवादित एसएमएस और तस्वीर पोस्ट की जा रही है.

शैलेश कुमार सिन्हा, SSP बक्सर

By

Published : Aug 6, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 4:29 PM IST

बक्सर: 15 अगस्त से पहले जिले में पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप ने सनसनी फैला दी है. असामाजिक तत्वों की ओर से इस ग्रुप के जरिए विवादित तस्वीरें, मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं.

बक्सर में असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया

मामले की जांच जारी
लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर बक्सर एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी व्हाट्सप ग्रुप के स्क्रीन शॉट मुझे भी मिले हैं. उसमें कुछ नम्बर भी हैं, जो पाकिस्तान के नम्बर मालूम हो हो रहे हैं. कई लोग यहां से जुड़े हैं. इन मामलों की जांच की जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

आम लोगों से अपील
एसएसपी ने कहा पुलिस जल्द ही इसमें शामिल लोगों तक पहुंच जाएगी. जरुरत पड़ी तो स्टेट साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे इनके झांसे में ना आएं. ऐसे किसी ग्रुप या मैसेज को सीधे और फौरी तौर पर ब्लॉक करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस ऐसे लोगों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details