बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: मगध एक्सप्रेस की AC बोगी से पकड़े गये नाबालिग प्रेमी जोड़े, घर से भागकर जा रहे थे दिल्ली - नाबालिग प्रेमी जोड़ा हिरासत में

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो घर से भागकर दिल्ली जा रहे थे. बता दें कि खगड़िया जिले के गंगौर थाना में युवती को घर से भगाने का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को मगध एक्सप्रेस की एसी बोगी से पकड़ा.

buxar
मगध एक्सप्रेस की AC बोगी से पकड़े गये नाबालिग प्रेमी जोड़े

By

Published : Dec 6, 2019, 1:20 PM IST

बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने गुरुवार की रात मगध एक्सप्रेस से एक नाबालिक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों घर से भाग कहीं दूर जा रहे थे. युवती के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद बक्सर जीआरपी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दोनों को पकड़ा है.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो घर से भागकर दिल्ली जा रहे थे. बता दें कि खगड़िया जिले के गंगौर थाना में युवती को घर से भगाने का मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस सीडीआर के आधार पर लोकेशन निकालकर जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी.

जानकारी देते जीआरपी थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-हैदराबाद की दिशा के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, बक्सर में इंसाफ कब?

नाबालिग प्रेमी जोड़ा हिरासत में
जीआरपी थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि खगड़िया जिले के गंगौर पुलिस ने प्रेमी जोड़े की तस्वीर और जानकारी दी जिसके आधार पर मगध एक्सप्रेस में जांच कर एसी बोगी से दोनों को बरामद किया गया है. गंगौर थाना में गुरुवार को युवती को घर से भागने का मामला दर्ज किया गया था. बरामदगी की सूचना गंगौर पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details