बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने गुरुवार की रात मगध एक्सप्रेस से एक नाबालिक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों घर से भाग कहीं दूर जा रहे थे. युवती के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद बक्सर जीआरपी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दोनों को पकड़ा है.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो घर से भागकर दिल्ली जा रहे थे. बता दें कि खगड़िया जिले के गंगौर थाना में युवती को घर से भगाने का मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस सीडीआर के आधार पर लोकेशन निकालकर जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी.