बक्सरःप्रदेश में लड़किया अभी भी सुरक्षित नहीं है. छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन कहीं ना कहीं से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बक्सर का है. जहां शौच के लिए बाहर गई एक महादलित नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
बक्सरः शौच के लिए घर से बाहर निकली नाबालिग के साथ दुष्कर्म, FIR दर्ज - Molestation in buxar
जिले में फिर से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शौच के लिए बाहर गई एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
लगातार करती रही विरोध
बताया जा रहा है कि नाबालिग सुबह करीब 4 बजे घर से शौच के लिए निकलती थी. पीछे से आए युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और सरसों के खेत में ले जाने लगा. लड़की लगातार इसका विरोध करती रही, लेकिन उसने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान नाबालिग चीखती-चिल्लाती रही. उसकी चीख सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे, आरोपी वहां से भाग चुका था.
पीड़िता की हो रही है मेडिकल जांच
पीड़िता के बयान पर एक नामजद अभियुक्त पर थाने में मामला दर्ज कराया गया. फिर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी बीएन चौबे ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. साथ ही पीड़िता की उम्र की भी जांच की जाएगी.