बक्सर:विवेका पहलवान के घर से वायरल वीडियो मामले में श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सुशासन का राज है. ये सरकार न तो किसी को बचाती है और न ही किसी को फंसाती है. अपराधी चाहे कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा.
RJD का तंज
दरअसल, कुछ दिनों पहले विवेका पहलवान के घर से एके-47 का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विवेका पहलवान पर कार्रवाई करना सरकार के लिए किसी अग्नी परीक्षा से कम नहीं है.
सरकार पर लगाया आरोप
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता का नजदीकी होने के कारण सरकार विवेका पहलवान पर धीमी गति से करवाई कर रही है. ये सरकार इस मामले में लीपापोती करने में लगी है. लेकिन यह सरकार के लिए अग्नि परीक्षा है. विवेका पहलवान पर कर्रवाई हो भी रही है या नहीं यह देखना है. क्योंकि सभी लोग जानते हैं कि अनंत सिंह पर सत्ता में शामिल लोगों के इशारे पर ही करवाई हुई है.
गौरतलब है कि एके-47 मामले में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ऐसे में विवेका पहलवान के भतीजा कर्मवीर का एके-47 के साथ वीडियो वायरल होने से विपक्ष को एक अहम मुद्दा मिल गया है.