बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में जहां होंगे नीतीश वहीं मिलेगी जीत' - आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तैयारी में सभी राजनीतिक दल के नेता पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के परिवहन मंत्री ने अपनी विधानसभा का दौरा किया.

परिवहन मंत्री संतोष निराला
परिवहन मंत्री संतोष निराला

By

Published : Feb 6, 2020, 8:18 AM IST

बक्सर: बिहार सरकार के परिवहन मंत्रीसंतोष निराला अपने विधानसभा क्षेत्र राजपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी. संतोष निराला ने दावा किया कि नीतीश कुमार से अलग होकर कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती है. मंत्री का दावा था कि नीतीश कुमार से बड़े कद का नेता बिहार में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां होंगे नीतीश वहीं मिलेगी जीत.

नेता लगातार क्षेत्र का कर रहे है दौरा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तैयारी में सभी राजनीतिक दल के नेता पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं. यही कारण है कि बीजेपी, लोजपा, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस ,अन्य के कई बड़े नेता लगतार क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनाने लगे हैं.

परिवहन मंत्री संतोष निराला पहुंचे अपने विधानसभा क्षेत्र राजपुर

इस कड़ी में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला दो दिवसीय दौरे पर बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या को सुना और उनके परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी पार्टियां जुट गई हैं चुनावी तैयारी में
वहीं, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जहां नीतीश कुमार होंगे वहीं जीत मिलेगी. नीतीश कुमार के कामों का पूरे देश में सराहना हो रही है. भारत के प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक नीतीश कुमार को नेता मान चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार के कद का एक भी नेता बिहार में नहीं है. बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेता पूरे दमखम के साथ चुनावी तैयारी में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details