बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर रेल परियोजना को लेकर हाजीपुर के रेल जीएम के साथ की समीक्षा बैठक - Ashwini Kumar Choubey and GM of Hajipur railway zone Lalit Chandra Trivedi meeting

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्टेट गेस्ट हाउस पटना में हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने बक्सर रेल परियोजनाओं को लेकर बात की. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की.

Minister Ashwini Choubey review meeting with Railway GM of Hajipur regarding Buxar Rail Project
Minister Ashwini Choubey review meeting with Railway GM of Hajipur regarding Buxar Rail Project

By

Published : Apr 2, 2021, 10:33 PM IST

बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर रेल परियोजनाओं को लेकर हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ बैठक की. ये बैठक स्टेट गेस्ट हाउस पटना में हुई. इस बैठक में इटाढ़ी रेल ओवरब्रिज, रामायण सर्किट और ट्रेनों के ठहराव पर विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- बिना राशन कार्ड वालों को भी दी जाएगी सहायता राशि- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग

इसके अलावा बैठक में इटाढ़ी रेल ओवरब्रिज को लेकर आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई. वहीं, बिहार सरकार द्वारा जो सड़क संबंधी कार्य करने है, उसमें यथाशीघ्र तेजी लाने और इसे लेकर दोनों विभाग द्वारा निरंतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया. साथ ही इटाढ़ी गुमटी पर फुट ओवर ब्रिज, जिस पर बाइक और साइकिल आसानी से आ जा सके इस पर भी चर्चा हुई.

कई मुद्दे को लेकर चर्चा
अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण, भगवान राम के प्रशिक्षण स्थली से संबंधित सभी पराक्रम को चित्रों के माध्यम से रेलवे स्टेशन को सजाने संवारने एवं सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं वहां उपलब्ध करवाने को लेकर रेलवे के आला अधिकारियों से बात की. उन्हे रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई.

ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने पैसेंजर ट्रेन जो रघुनाथपुर ही रुकती है, वो बक्सर में भी रुके. इसके लिए निर्देशित किया. साथ ही फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव रघुनाथपुर में भी हो, इस के लिए उन्होंने रेलवे के आला अधिकारियों से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details