बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'NDA में रहकर नीतीश खुद गोपनीय बातें करते थे बाहर', मांझी के समर्थन में उतरे अश्विनी चौबे - बिहार की राजनीति

मौसम के साथ-साथ इन दिनों बिहार का राजनीतिक तापमान भी बढ़ा हुआ है. वैसे तो मौका था आद्रभूमि संरक्षण अभियान के तहत मैराथन दौड़ कार्यक्रम का, पर्यावरण को कूल रखने के लिए संदेश देने का लेकिन बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार कुछ और ही संदेश देने लगे. अश्विनी चौबे मांझी के बचाव में उतर गए और महागठबंधन सरकार पर खूब बरसे.

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

By

Published : Jun 17, 2023, 1:23 PM IST

अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्यमंत्री

बक्सर:बिहार के बक्सर पहुंचेकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबेने जीतनराम मांझी का पक्ष लेते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार खुद जब एनडीए में थे तो सारी बातें विपक्ष को बताया करते थे. अब मांझी पर आरोप लगाकर उन्होंने पूरे मुसहर समाज का अपमान किया है.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: '.. तो जीतन राम मांझी BJP को बता देते अंदर की बात'.. नीतीश ने बतायी HAM को अलग करने की वजह

महागठबंधन के नेताओं पर भी साधा निशानाः अश्विनी चौबे ने राजद को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता इन दिनों रामचरित्र मानस को लेकर अक्सर विवादित बयान दे रहे हैं. जिससे हिंदू संस्कृति एवं सनातन संस्कृति को ठेस पहुंच रही है. महागठबंधन के नेताओं द्वारा हिंदुओं की आस्था पर चोट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामचरित्र मानस जब लिखा गया था तो उससे पहले महागठबंधन के नेता का जन्म हो गया था. उसने देखा था कि रामचरित्र मानस मस्जिद में लिखी गई थी.

"नीतीश कुमार जब खुद एनडीए में थे तो इधर की बात उधर करते थे. आज वो मांझी जी पर आरोप लगा रहे हैं, जो पूरे मुसहर समाज का अपमान है. महागठबंधन के नेता तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. ये लोग अक्सर रामचरित्र मानस को लेकर विवादित बयान देते है"-अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

मांझी को लेकर क्या बोले थे नीतीश:दरअसल नीतीश कुमार ने पिछले दिनों ही अपने एक बयान में कहा था कि जीतन राम मांझी चले गए तो अच्छा हुआ क्योंकि जल्द ही विरोधी दलों की बैठक होने वाली है, अगर मांझी उसमें रहते तो मीटिंग की सारी बातें जाकर बीजेपी को बता देते. इसलिए हमने कहा कि आप अपनी पार्टी को जेडीयू में मर्ज कीजिए या अलग हो जाइये. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद विपक्षी नेता नीतीश पर हमलावर हैं और इसे मुसहर समाज का अपमान बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details