बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थैलेसीमिया मरीजों के लिये टीटू स्टार मशीन और डे-केयर की होगी व्यवस्था: अश्विनी चौबे - T2 Star Machine

मां वैष्णो सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील सुन्दरका व फाउंडर सदस्य मुकेश हिसारिया ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि विवाह पूर्व एचबी एटू (HB A2) जांच के लिए जागरुकता अभियान निरंतर चलाने की आवश्यकता है.

buxar
buxar

By

Published : May 26, 2020, 8:34 PM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए हर संभव व्यवस्था कराई जायेगी. सरकार इसे लेकर गंभीर है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए काम कर रहे विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों से वेब कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी बात रख रहे थे. इस कॉन्फ्रेंस में 7 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पूरे बिहार में रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले 46 संस्थानों के प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनका हौसला आफजाई किया. वेब कॉन्फ्रेंस का संचालन अमित कुमार अग्रवाल ने किया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने वेब कॉन्फ्रेंस में प्रतिनिधियों के सुझाव के बाद उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पटना एम्स में थैलेसीमिया डे केयर यूनिट एवं टी टू स्टार एमआरआई (T2 Star) मशीन की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा. यह मशीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के हार्ट और लीवर के साथ पूरे शरीर में बढ़े हुए आयरन की मात्रा जांचने में उपयोगी होती है.

लोगों ने रखे अपने विचार
अश्विनी चौबे ने कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी से सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. वेब कॉन्फ्रेंस में अमित अग्रवाल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि डे केयर सेंटर व टीटू स्टार एमआरआई मशीन की व्यवस्था हो जाने से थैलेसीमिया पीड़ितों को काफी लाभ मिलेगा. मां वैष्णो सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील सुन्दरका व फाउंडर सदस्य मुकेश हिसारिया ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि विवाह पूर्व एचबी एटू (HB A2) जांच के लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलाने की आवश्यकता है.

केंद्रीय मंत्री को कई सुझाव
उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री को डे केअर की उपयोगिता की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इससे थैलेसीमिया पीड़ितों को काफी मदद मिलेगी. बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश के समाज सेवी मनवीर सिंह ने कहा कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिये कोल इंडिया की तरफ से दी गई राशि को फिर से शुरू कराने की जरूरत है. अवैध रूप से हेप्लो स्टेम सेल ट्रांसप्लांट पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून का सुझाव दिया. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंजनी सुरेखा व लायंस, कोविड 19, महामारी के लिए बिहार प्रभारी अमित जालान ने अपने विचार से सभी को अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details