बक्सर:बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे गांधी संकल्प यात्रा के दूसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गांधी की टोपी पहनने वाले तो रोजाना गांधी की हत्या कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें कोई हक नहीं है कि वो बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाए.
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बीजेपी के लिए देश सर्वोपरि है. वो चुनाव के लिए कुछ नहीं करते. इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है, जिसे देश ही नहीं बल्कि विश्व भी मना रहा है. ऐसे में बीजेपी ने भी संकल्प यात्रा निकाली है.