बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे की खास अपील, कोरोना काल में घरों में परिवार के साथ करें योग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना काल में योग के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि योग सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. योग करने से मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है.

health minister appealed to people to do yoga at home
योग करने की अपील

By

Published : Jun 20, 2020, 8:01 PM IST

बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने योग के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. इस समय योग एक विश्वसनीय एवं महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच बनकर लोगों के सामने उभरा रहा है. इन दिनों योग को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. मौजूदा समय में रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मबल को बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में नियमित रूप से दुनिया भर में लोग योग की शरण में आ रहे हैं.

योग दिवस को लेकर लोगों में उत्साह
छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों में उत्साह है. इस वर्ष विषय ‘घर पर योग परिवार के साथ योग’ रखा गया है. केंद्रीय मंत्री ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया(पेफी) के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व को बताया. उन्होंने खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय पर आयोजित वेबीनार को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया. उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी.

योग का विशेष स्थान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति में योग का विशेष स्थान है. योग सदियों से सकारात्मक एवं स्वस्थ जीवन जीने को प्रेरित करता आ रहा है. सभी को इसे अपने जीवन में उतारना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आत्मबल एवं ऊर्जा का संचार मन मस्तिष्क में होता है.

दैनिक जीवन में योग को करें शामिल
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिए. इस दौरान सभी को दिशा निर्देश जारी किया कि योग दिवस के दिन घर पर ही योग करें. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें. इस दिन संकल्प भी लें कि नियमित योग करेंगे और इसे दैनिक जीवन में शामिल करेंगे.

अभियान चलाने की अपील
अश्विनी चौबे ने शारीरिक शिक्षकों, योग एवं खेल प्रशिक्षकों से आह्वान किया कि वे योग क्रांति के लिए गांव में अभियान चलाएं. वेबीनार में पेफी के बिहार चैप्टर के विभिन्न जिलों से भी शारीरिक शिक्षक, खेल एवं योग प्रशिक्षक जुड़े. पेफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी, फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर एके उप्पल, फाउंडेशन के सचिव डॉ पीयूष जैन, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व डीजी मेजर जनरल दिलावर सिंह, एशियन मैराथन चैंपियन डॉक्टर सुनीता गोदारा ने वेबीनार को संबंधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details