बक्सर:पुलिस ने बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरिया में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Mini gun factory busted in Buxar) किया है. वहीं, दूसरी तरफ बक्सर के एक युवक को उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर में आतंकवाद निरोधी दस्ते ने हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार (Buxar Youth arrested from UP with arms) किया है. उसके पास से पांच पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इन सारी घटनाओं को देखते आशंका जतायी जा रही है कि बक्सर अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री का केंद्र बन रहा है.
बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में पूरा परिवार ही लगा हुआ था. इसमें महिला, उसका पति और देवर भी शामिल था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला और और दिव्यांग भाई को हिरासत में ले लिया. पुलिस उसके पति की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई. बक्सर चूंकि बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है. इसलिए यहां से ले जाकर अवैध हथियार और कारतूस यूपी में बेचे जा रहें हैं.
ये भी पढ़ें: Buxar: सालों से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालन में लगा था पूरा परिवार
बक्सर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने बताया कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी मांझील यादव को उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर में पांच पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहां से पुष्टि के लिए बक्सर नगर थानाध्यक्ष के पास कॉल आयी थी. मांझील कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. बक्सर पुलिस ने उसे शराब के मामले गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा निवासी असलहा तस्कर अवैध पिस्टल व मैगजीन लेकर दिलदार नगर में बेचने के लिए किसी ट्रेन से पहुंच रहा है.
सूचना मिलने के बाद स्टेशन के आसपास निगरानी रखी गयी. इसी बीच टीम ने स्टेशन रोड के विद्युत उपकेंद्र के समीप उसे पैदल जाते हुए धर-दबोचा. उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर पांच पिस्टल एवं 10 मैगजीन जब्त किया गया. बता दें कि धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरिया गांव से बीती रात मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है.