बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है. एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में लगातार बचाव के तरीके अपनाये जा रहे हैं. वहीं, अब जेल प्रशासन भी जेल को संक्रमण मुक्त रखने के लिए मुलाकातियों पर एक हप्ते तक रोक लगाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक एहतियातन ये कई कदम उठाए गये हैं.
कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने दी जानकारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जेल को बचाए रखने के लिए बिहार सरकार के कारा और प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जेल को संक्रमण मुक्त रखने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि अगले 1 हफ्ते तक मुलाकातियों के आने पर रोक लगा दी गई है.
हाई कोर्ट ने जरूरी मामलों पर सुनवाई करने का लिया फैसला
कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा कि पटना हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में कैदियों को संक्रमण से बचाने के लिए अब जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की जाएगी. विशेष परिस्थिति में ही बंदी कोर्ट जाएंगे. वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि चूंकि बक्सर केंद्रीय कारा को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए और भी कई एहतियाती कदम उठाए गए. ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब जो भी नए बंदी आएंगे उनको 3 दिनों तक अलग रखकर विशेष निगरानी में रखा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें जनरल वार्ड में भेजा जाएग.