बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में BSP चीफ मायावती के जन्मदिन पर मेडिकल कैंप, BJP के साथ JDU और RJD पर हमला - medical health camp in buxar

Mayawati birthday in Buxar बक्सर में बहुजन समाज पार्टी ने मायावती के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया. बसपा नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जोरदार हमला बोला. कहा कि अयोध्या की ब्रांडिंग पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. वहीं राजद और जदयू के बीच चल रहे अंतर्कलह को पति-पत्नी का झगड़ा बताया है. पढ़ें, विस्तार से.

बक्सर में बसपा सुप्रीमो मयावती
बक्सर में बसपा सुप्रीमो मयावती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 9:27 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 7:10 AM IST

बक्सर में बसपा सुप्रीमो मयावती का जन्मदिन मनाया.

बक्सर: बिहार के बक्सर से बहुजन समाज पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप स्थित रेलवे के मैदान में, बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने बासपा सुप्रीमो मायावती का 68 वें जन्मदिन को जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान पार्टी ने मेडिकल कैम्प भी लगाया था. जहां लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. जन्म दिन के बहाने बहुजन समाज पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया.


"इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार से कई सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के नेता चुनाव जीत कर सदन में जाएंगे. यह जन सैलाब बता रहा है कि जनता बदलाव के मूड में है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेता अयोध्या की ब्रांडिंग पर देश की गरीब जनता का पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं, इसी तरह लोगों के कल्याण के लिए भी पैसा बहाना चाहिए, जिससे कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार मिल सके."- ई रामजी गौतम, केंद्रीय प्रभारी, बसपा

कार्यक्रम में जुटे लोग.
राजद-जदयू के खींचतान को बताया पति पत्नी का झगड़ाः प्रदेश प्रभारी अनिल सिंह उर्फ़ अनिल बिल्डर ने कहा कि, आज बहन मायावती का 68 वां जन्मदिन है. जिसको जनकल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए मेडिकल कैंप लगाया गया है. जहां लोगों का इलाज किया जा रहा है. कोई राजनीतिक आह्वाहन के बिना ही लोगों की जो भीड़ आई है, वह परिवर्तन का संकेत है. अनिल बिल्डर ने कहा कि दोनों गठबंधन के नेताओं से जनता अब उब चुकी है. राजद-जदयू के अंतर्कलह पर तंज कसते हुए कहा कि, इनके झगड़े पति-पत्नी के झगड़े के जैसा है. एक बात स्प्ष्ट है कि नीतीश कुमार इस गठबंधन में आने के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान हैं. अब यह गठबंधन प्रदेश हित में नही है. इसलिए नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर अपनी प्रतिष्ठा बचानी चाहिए.लोकसभा चुनाव का शंखनादः गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बताया जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो जाएगी. सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करना शुरू कर दिया है. बक्सर लोकसभा सीट पर सबसे पहले भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टचार्या ने अपनी पार्टी की दावेदारी पेश की थी. उसके बाद जदयू, राजद, कांग्रेस, भाजपा के बाद बासपा के नेताओ ने शक्ति प्रदर्शन किया.
Last Updated : Jan 16, 2024, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details