बक्सर:जिले की पुलिस महदह में हुए बैंक लूटकांड के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पासवान उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर ली है. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रोहतास से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने लूटकांड अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया. फिर जेल भेज दिया गया.
बक्सर: बैंक लूटकांड का मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, रोहतास स्थित घर से हुआ गिरफ्तार - buxar sp
पुलिस ने महदह में हुए बैंक लूटकांड के मास्टर माइंड को रोहतास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. कांड के 4 आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया गया है. बीते 7 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 4 लाख 60 हजार रुपए की लूट हुई थी
रोहतास स्थित उसके घर से किया गया गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र पासवान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गुनसेज गांव स्थित अपने घर पर पहुंचा है. सूचना के बाद बगेन गोला थानाध्यक्ष सियाराम सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक अजय कुमार के साथ टीम का गठन कर पुलिस को छापेमारी के लिए गुनसेज भेजा गया. जिसमें पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बैंक से 4 लाख 60 हजार रुपए की हुई थी लूट
एसपी ने बताया कि बीते 7 जुलाई को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिलमें 4 लाख 60 हजार रुपए की लूट हुई थी. वारदात में शामिल 4 अपराधियों को घटना के 4 दिनों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि लूट का मास्टर माइंड फरार चल रहा था. पुलिस ने शनिवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया.