बक्सर:बिहार के बक्सर में पानी की टंकी का निर्माण करने वाली फैक्ट्री में आग लग गई (Fire In Factory Making Water Tank In Buxar) और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर रखे 6 गैस सिलेंडर के जोरदार धमाके से पूरा इलाका सहम गया. नवरात्रि के त्योहार को लेकर चारों तरफ बज रहे डीजे के बीच हुए धमाके से ग्रामीण सहम गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गांव की है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति राख
शॉट सर्किट से आग लगने का अनुमान:मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव गांव से बाहर मंटू शर्मा के जमीन में छत पर रखने वाला पानी की टंकी निर्माण की फैक्ट्री लगी थी. नवरात्रि में छुट्टी होने के कारण सारे कारीगर अपने घर चले गए थे, सोमवार की रात्रि में अचानक फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची आग की लपटे निकलने लगी. कुछ ही देर बाद एक के बाद एक 6 धामका से पूरा इलाका कांप गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है.