बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Buxar: आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू - Massive Fire In Buxar

बिहार के बक्सर में भीषण आग लग (Fire In Buxar) गई. आग इतनी भयावह थी की दूर-दूर तक सिर्फ आग की लपटें ही दिखाई दे रही थी. बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पावर हाउस के समीप भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि आग पावर हाउस के गोदाम के अंदर तक नहीं पहुंची नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में लगी भीषण आग
बक्सर में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 26, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 10:38 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में भीषण आग लग (Massive Fire In Buxar) गई. आग इतनी भयावह थी की दूर-दूर तक सिर्फ आग की लपटें ही दिखाई दे रही थी. आग इतनी भायनक थी की आस -पास के लोगों में हड़कंप मच गया, लोगों को कुछ नहीं समझ में आ रहा था. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू में पाया. जिला मुख्यालय अंतर्गत चरित्रवन में स्थित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Bihar Power Distribution Company Limited) के पावर हाउस के समीप भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि आग पावर हाउस के गोदाम के अंदर तक नहीं पहुंची. अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. और बहुत ज्यादा नुकसान होती.

ये भी पढे़ं-नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति राख

पावर हाउस के नजदीक लगी भीषण आग :घटना की सूचना मिलने के तुरंत ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई. जिससे आग पर काबू पाया जा सका. जहां आग लगी थी, वो पूरा इलाका पूरी तरह रिहायशी है. इसलिए घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आस-पास के लोग अपने-अपने घरों से पानी फेंकने लगे थे. इस बाबत जानकारी देते हुए कंपनी के सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि संभवत: किसी पटाखे की चिंगारी से आग लगी है. उन्होंने कहा कि बाउंड्री के अंदर सैकड़ों ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. ऐसे में यदि ट्रांसफार्मरों में आग लगती तो उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाती. घटना के कारण को लेकर शिव कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि पटाखे की वजह से आग लगी हो.

'आग गोदाम के चहारदीवारी के बाहर घास-फूंस में लगी थी. लेकिन चूंकि चहारदीवारी के इस पार पूरा तेल रखा रहता है. संभव है कि कुछ रिसाव होती रही हो इसलिए घास में आग और
ज्यादा भयंकर रूप से फैली. वैसे गनीमत यह रही कि आग बाउंड्री के अंदर नहीं आई. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. यही से बक्सर और आरा दोनों जिलों में ट्रांसफार्मर सप्लाई किये जातें हैं.'- शिव कुमार, सहायक अभियंता

Last Updated : Oct 26, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details