बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बक्सर में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य - Buxar police

बक्सर में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लॉकडाउन का सख्ती से पालने करवाने के लिए जिले में पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Apr 18, 2020, 8:24 AM IST

बक्सर: जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. जिले में जो भी मास्क नहीं पहनेगा, उसे पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.

डीएम अमन समीर ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा, उन्हें पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल नहीं देने का आदेश दिया गया है. दवा खरीदने के बहाने जो लोग घरों से बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं, उसके लिए पंचायत स्तर पर वालंटियर्स तैनात किए गए हैं, जो प्रत्येक घर में मांग के अनुसार दवा की आपूर्ति करेंगे.

लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त
बता दें कि बक्सर में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है. लॉक डाउन का सख्ती से पालने करवाने के लिए जिले में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों को तोड़ता है तो उसे गिरफ्तार करने का आदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details