बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे के संसदीय क्षेत्र में मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत, सदर विधायक ने लगाई गुहार

केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में मास्क और सैनिटाइजर के किल्लत की खबर सामने आ रही है. वहीं, मामले में सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने केंद्रीय मंत्री से मदद की गुहार लगाई है.

मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत
मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत

By

Published : Mar 27, 2020, 8:19 AM IST

बक्सर: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरे देश में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में जुटी हुई है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत की बड़ी खबर सामने आ रही है. सुविधाओं के अभाव में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अश्विनी चौबे से मास्क और सैनिटाइजर के इंतजाम की गुहार लगाई है. वहीं, मामले में विपक्षी दलों ने अश्विनी कुमार चौबे को घेरना शुरू कर दिया है.

सदर विधायक मुन्ना तिवारी

'समस्या सुलझाने का कर रहा हूं प्रयास'
बक्सर में सैनिटाइजर और मास्क की घोर किल्लत पर स्थानीय सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने अश्विनी कुमार चौबे पर निशाना साधते हुए कहा कि ढकोसला बाजी कर अपने क्षेत्र की जनता को आपदा में छोड़कर मंत्री जी खुद ही लापता हो गए हैं. हालात यह है की महामारी से बचने का एक मात्र साधन मास्क और सैनिटाइजर ही लोगों को नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं पशुओं के चारा से लेकर आम लोगों के सामने भी भोजन संकट उत्पन्न हो गया है. साथ ही संजय तिवारी ने कहा कि मै अपनी क्षमता के अनुसार जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहा हूं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पार्टी नेताओं की हो रही है किरकिरी
संजय तिवारी ने कहा कि हमारे सांसद जी को क्षेत्र की जनता का कोई चिंता नहीं है. मैं सदर विधायक होने के नाते मंत्री जी से गुहार लगाता हूं कि कम से कम अपने क्षेत्र की जनता को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करा दीजिए. गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे की गुमशुदगी को लेकर लगातार पोस्ट हो रहा है. पोस्ट में केंद्रीय मंत्री को खोज कर लाने वाले को तरह-तरह के इनामों की जमकर घोषणा भी की जा रही है. जिसके कारण पार्टी के नेताओं की भी खूब किरकिरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details