बक्सरः पूरे देश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने इसे हेल्थ इमरजेंसी बताते हुए भीड़ वाले सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में दुकानदारों ने इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी है. इसपर रोक लगाने के लिए सरकार ने गजट जारी कर मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल कर दिया है.
आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल हुआ मास्क और हैंड सैनिटाइजर, जमाखोरों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई - मास्क की जमाखोरी
कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सभी लोग मास्क पहन रहे हैं. इसकी वजह से बाजार के मास्क की मांग बढ़ गई है. मास्क की बढ़ी मांग से इसके कालाबाजारी का कारोबार जोर पकड़ रहा है.
![आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल हुआ मास्क और हैंड सैनिटाइजर, जमाखोरों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6423984-thumbnail-3x2-buxar.jpg)
मास्क की जमाखोरी
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सभी लोग मास्क पहन रहे हैं. इसकी वजह से बाजार के मास्क की मांग बढ़ गई है. मास्क की बढ़ी मांग से इसके कालाबाजारी का कारोबार जोर पकड़ रहा है. दुकानदार मास्क की जमाखोरी कर इसे महंगी कीमतों पर बेच रहें हैं.
दुकानदारों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि गजट जारी कर मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल करने के बाद अब इनकी जमाखोरी पर रोक लगाई जा सकेगी. उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं को अधिक कीमत पर बेचने वाले दुकानदारों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.