बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर विधानसभा सीट पर दर्जनों की दावेदारी, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उतरने का ऐलान - बिहार

बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के 1 दर्जन से अधिक नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे है. जिसको लेकर पार्टी के बड़े नेता भी असमंजस में है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jan 28, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:05 AM IST

बक्सरः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 9 महीने है. इसको लेकर सभी पार्टियां मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में एक सीट से चुनाव लड़ने को लेकर एक ही पार्टी के कई नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के 1 दर्जन से अधिक नेताोओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिसको लेकर पार्टी के बड़े नेता भी असमंजस में है.

एक सीट से कई उम्मीदवार
बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह ने जिला अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़कर क्षेत्र में पैठ बनाने के लिए पटना और दिल्ली का चक्कर लगा रहे है. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े सभी नेताओं की यही इच्छा होती है कि वह चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से नेताओं की क्षमता को देखकर ही उनके कंधे पर जिम्मेवारी दी जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पार्टी टिकट दे या नहीं दे मैं यहां से चुनाव लडूंगा'

वहीं, दूसरी ओर से बक्सर सीट से दावेदारी पेश कर रहे बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा इस बात पर मैं कोई जवाब नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि यहा मेरा परम्परागत सीट है. 'पार्टी टिकट दे या नहीं दे मैं यहां से चुनाव लडूंगा'. उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता चाहती है, कि परशुराम चतुर्वेदी ही चुनाव मैदान में आए, ताकि उनको वोट देकर विधानसभा भेजा जा सके.

बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश करने वाले नेताओं की सूची

  • सुखदा पांडे
  • राणा प्रताप सिंह
  • परशुराम चतुर्वेदी
  • दुर्गावती चतुर्वेदी
  • प्रदीप दुबे
  • अरुण मिश्रा
  • शिवजी खेमका
  • भरत प्रधान
  • उषा दुबे

बक्सर सीट पर इनलोगों के साथ एक दर्जन से अधिक नेताओं ने अब तक अपना दावेदारी पेश कर चुके हैं. जिसको लेकर बक्सर पहुंचने वाले पार्टी के बड़े नेता भी असमंजस में है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details