बक्सरः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 9 महीने है. इसको लेकर सभी पार्टियां मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में एक सीट से चुनाव लड़ने को लेकर एक ही पार्टी के कई नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के 1 दर्जन से अधिक नेताोओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिसको लेकर पार्टी के बड़े नेता भी असमंजस में है.
एक सीट से कई उम्मीदवार
बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह ने जिला अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़कर क्षेत्र में पैठ बनाने के लिए पटना और दिल्ली का चक्कर लगा रहे है. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े सभी नेताओं की यही इच्छा होती है कि वह चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से नेताओं की क्षमता को देखकर ही उनके कंधे पर जिम्मेवारी दी जाती है.
'पार्टी टिकट दे या नहीं दे मैं यहां से चुनाव लडूंगा'