बक्सर: बिहार में सड़क हादसा(road accident in Buxar) थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण प्रतिदिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बक्सर का है. जहां एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा. बताया जा रहा है कि इस सड़क दुर्घटना में डंपर के नीचे लग्जरी कार (car under dumper in Buxar) और एक ई-रिक्शा आ गई. घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं डंपर के नीचे आने से कार और ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें-दानापुर: तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, परिजनों ने दो घंटे सड़क जाम कर वाहनों में की तोड़फोड़
डंपर के नीचे आई कार और ई-रिक्शा:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत सिंडिकेट नहर के पास डंपर के नीचे लग्जरी कार और एक ई-रिक्शा आने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस हादसे नें कई लोगों को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं बाईपास से लेकर गोलंबर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. जिससे इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है..
मौके पर पहुंची पुलिस:इलाके में सड़क हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बाईपास रोड से लेकर गोलंबर तक लंबा जाम लग गया है. जिसको छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर जद्दोजहद करनी पड़ी
ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, चार घायल, आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर फूंका