बक्सर:दुबई में बक्सर के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पति की गिरफ्तारी से परेशान पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है. जिले के सिमरी थाना क्षेत्र (Simri police station area of Buxar) के छोटका राजपुर निवासी एक व्यक्ति को दुबई में स्थानीय प्रशासन ने गिरफ्तार किया है. ये श्ख्स सऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करता था. जहां से घर वापसी के लिए 28 फरवरी को दुबई के आबू धाबी एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) पहुंचा. जहां दुबई प्रशासन ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसका पासपोर्ट गलत बताते हुए उसे भी जब्त कर लिया, इसको लेकर उसके घरवाले बेहद परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-12 साल बाद बक्सर लौटा छवि मुसहर, कहा- ससुराल जाने के लिए निकला था लेकिन भटककर पहुंच गया पाकिस्तान
फर्जी पासपोर्ट बताकर गिरफ्तारी:जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर निवासी राजेश कुमार सिंह सऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करते हैं, जहां से वापस आने के क्रम में 28 फरवरी को उनको एयरपोर्ट पर ही दुबई प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही यह सूचना परिजनों को मिली उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. 2 महीने तक प्रयास करने के बाद भी जब परिजनों को इसका समाधान नहीं मिला, तो गिरफ्तार राजेश की पत्नी सुनीता सिंह ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई है.