बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: गंगा में नहाने गया था युवक, डूबने से हुई मौत - man died due to drawn in ganga river

बक्सर के रामरेखा घाट स्थित गंगानदी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

गंगा नदी

By

Published : Mar 31, 2019, 4:39 PM IST

बक्सर: जिले के रामरेखा घाट स्थित गंगानदी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

सत्येंद्र सिंह, सीओ, बक्सर

स्नान करने के दौरान हुई मौत

घटना के बारे में बजाया जा रहा है कि एक व्यक्तिरामरेखा घाट स्थित गंगा नदी में स्नान करने गया. स्नान केदौरान उसे गहरे पानी का अंदाजा नहीं लग पाया और वह डूबताचला गया. जब तक स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, व्यक्ति डूब चुका था. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस औरगोताखोरों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों को मदद से व्यक्ति की तलाश में जुट गई. करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गंगा नदी से शव बरामद हुआ.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस ने बताया कि गंगा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शव भी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. उसके पास से मिले कागजात के अनुसार व्यक्तिभोजपुर के जगदीशपुर का रहने वाला था. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ हीमामले में आगे की छानबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details