बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने धनसोई थाना द्वारा बनाए गए साइबर सेनानी ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधित एक पोस्ट भेजा था.
बक्सर: Whatsapp ग्रुप में सांप्रदायिक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार, भेजा गया हवालात
नेट सर्फिंग और सोशल मीडिया को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. सोशल साइट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी दौरान धनसोई थाने के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए बना ग्रुप
पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर युवक को ट्रेस किया और संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी थानों और अनुमंडल स्तर पर साइबर सेनानी ग्रुप बनाया गया है, जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
इस ग्रुप को बनाने का उद्देश्य है कि किसी भी तरह की आपराधिक घटना की जानकारी पुलिस तक सही समय पर पहुंच सके. हालांकि, यह सभी ग्रुप अब जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए कम और मनोरंजन के लिए ज्यादा प्रयोग में लिए जा रहे हैं. इसको लेकर बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट करने वाले लोगों को अब बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.