बक्सर:जदयू (JDU) के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल (PM Material) घोषित किये जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई हैं. हाल ही में लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को बिहार में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने का संकेत दिया था. जिसके बाद राजद (RJD) के नेताओं ने नीतीश कुमार पर, तो कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है. उधर बीजेपी ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:नीतीश कुमार के बिना बिहार में BJP की कोई औकात नहीं: कांग्रेस
बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बीच चल रहे जुबानी जंग के बीच बक्सर से बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि राजपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम भारतीय जनता पार्टी में पुनः शामिल होने के लिए परेशान है. बता दें कि वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का तंज- 'केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को बक्सर की जगह भागलपुर की चिंता'
'जिंदगी भर उनके पिता जी से लेकर और वे खुद आज भी बीजेपी का अन्न खाते हैं. जो अपने निजी स्वार्थ के लिए समय पर पार्टी छोड़ दिए, ऐसे लोगों के लिए बीजेपी में जगह नहीं है. दोनों नाव पर नहीं चला जा सकता है. कांग्रेस में गए हैं तो वहीं रहे. वे हर कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं. कोई भी पदाधिकारी उनसे मिलना नहीं चाहता है.'-माधुरी कुंवर, बीजेपी जिलाध्यक्ष
माधुरी कुंवर ने कहा कि कांग्रेस की क्या औकात है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. कुछ ऐसी राजनीतिक परिस्थिति हुई जिसके कारण बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बल पर वह चुनाव जीत गए. उन्होंने चुनौती दी है कि विधानसभा क्षेत्र के किसी भी इलाके में खड़ा होकर यह कह दें कि भारतीय जनता पार्टी की कोई औकात नहीं है. जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता उनका औकात दिखा देंगे.
उन्होंने कहा कि वे भूल गए हैं कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने 15 दिन पहले ही उनको बंधक बनाया था. जिसके बाद हाथ-पैर जोड़कर वहां से भाग गए थे. तब जाकर उनकी जान बची थी. ऐसे लोग बीजेपी की औकात की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि वे 8 महीने पहले ही विधायक बने हैं और 48 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी खरीद लिए. वे पहले ये बताये की यह गिफ्ट किसने दिया है? वह फ्लैट किसने खरीदवाया है?
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के बिना बिहार में बीजेपी की कोई औकात नहीं है. खबर प्रकाशित होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गया है.
बिहार में यात्रा के बहाने कई राजनीतिक पार्टियां अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है. लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए जैसे ही आशीर्वाद यात्रा की घोषणा की, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के नेता भी जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल पड़े हैं, जिसे लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है.