बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनर्गल बयानबाजी कर प्रदेश में राजनीतिक कोरोना फैला रहे हैं तेजस्वी- BJP - Madhuri Kunwar

जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा है कि देश की जनता बिजली युग को छोड़कर लालटेन युग को स्वीकार नहीं करेगी.

buxar
buxar

By

Published : May 9, 2020, 8:55 PM IST

Updated : May 10, 2020, 10:29 AM IST

बक्सर:इन दिनों में पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी राज्य के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक अधिकारी इस संक्रमण सें देश वासियों को बचाने के लिए उपाये ढूंढने में लगे हैं. लेकिन, कुछ राजनीतिक पार्टी के नेता इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने के बजाये अनर्गल बयानबाजी कर अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कसा तंज
वैश्विक संकट के इस घड़ी में बक्सर बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. कभी लॉकडाउन तोड़कर पुलिस को सम्मानित कर तो कभी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर चर्चा में हैं. इस कड़ी में एक बार फिर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव अनर्गल बयानबाजी कर प्रदेश में राजनीतिक कोरोना फैला रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता लालू के जंगल राज और लालटेन युग को नहीं भुला पाई है. उन्हें खुद सोचना चाहिए कि बिजली के युग में लालटेन को और गैस के युग में कोयले के धुंए को लोग नहीं स्वीकार करेंगे.

देखें रिपोर्ट.

कई नेता हैं नाराज
गौरतलब है की बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर से बीजेपी के ही कई नेता नाराज चल रहे हैं. हाल ही में लॉकडाउन का उलंघन कर अपने समर्थकों के साथ, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नरेबाजी करने के मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने नगर थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया है.

Last Updated : May 10, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details