बक्सर: बिहार के बक्सर में 28 साल बाद जिले के डुमरांव अनुमंडल के लोगों का सपना पूरा हुआ है. भाकपा माले विधायक (CPI ML MLA ) की पहल पर अवर निबंधन कार्यालय खुला है. अब 7 प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने विधायक की खूब तारीफ की है. लोगों ने कहा कि डुमरांव को पहली बार जुझारू विधायक मिला है, जो जुमले से नहीं वादा पूरा कर लोगों का भरोसा जीत रहे हैं, लगभग तीन दशक बाद यह सपना साकार होने से लोगों में उत्साह है.
पढ़ें-पंचायत चुनाव में वर्चस्व के लिए कहीं गरज रही बंदूकें, तो कहीं दी जा रही है दावत
सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा: जब भी बिहार विधानसभा या लोकसभा का चुनाव होता था, उस समय सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के चुनावी एजेंडे में निबंधन कार्यालय स्थापित करने का मुद्दा शामिल रहता था. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वह वादा चुनावी जुमला बनकर रह जाता था. लम्बे संघर्ष के बाद स्थानीय भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह के पहल पर यह सपना साकार हो गया है. विधायक अजित कुमार सिंह के साथ ही जिलाधिकारी अमन समीर, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यालय को डुमरांव वासियों को सुपुर्द कर दिया है.
"100 रुपये में 55 रुपये निबंधन जिले को डुमरांव अनुमंडल से मिलता था. इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि इससे लोगों को कितनी सहूलियत मिलेगी. अब डुमरांव, नवानगर, केसठ, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर समेत कुल 7 प्रखण्ड के लोगों को बक्सर नहीं जाना पड़ेगा."-अमन समीर, डीएम
"डुमरांव चौतरफा विकास कर रहा है, पहली बार ऐसा पढ़ा-लिखा विधायक आया है, जो सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतार रहा है. सड़क, पुल, पुलिया से सभी गांव जुड़ने लगे हैं. अब बन्द पड़े टेक्सटाइल का भी कारखाना जल्द शुरू हो जाएगा. इस जिले के लोगों को अब रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा."- स्थानीय
"लंबे समय से डुमरांव वासियों की यह मांग थी कि इस अनुमंडल में एक निबंधन कार्यालय स्थापित हो, खुशी की बात है कि आज डुमरांव वासियों की जीत हुई है. बिहार विधानसभा में प्रमुखता के साथ हमलोगों ने अपनी समस्याओं को उठाया, उस पर सरकार ने पहल की और आज अवर निबंधन कार्यालय का सपना 28 साल बाद साकार हो गया. जिसे आज डुमरांव वासियों को सुपुर्द कर दिया गया है. यहां के लोगों को बक्सर नहीं जाना पड़ेगा, एक अनुमंडल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो इसको लेकर निरंतर काम किया जा रहा है आने वाले समय में जल्द ही बंद पड़े कल कारखाने को भी चालू किया जाएगा, उसकी भी सारी तैयारी पूरी हो गई है."-अजित कुमार सिंह, भाकपा विधायक
पढ़ें-बक्सर : महागठबंधन के उम्मीदवार ने जीत का किया दावा