बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बक्सर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 3 लाख की लूट, SP कार्यालय के पास की वारदात

बक्सर में अपराधियों ने एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी से 3 लाख रुपये की लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बक्सर एसपी कार्यालय के पास की दिनदहाड़े लूट की इस वारदात ने जिले में पुलिसिंग की पोल खोल दी है. पढ़ें पूरी खबर...

रिटायर्ड पुलिस कर्मी से 3 लाख की लूट
रिटायर्ड पुलिस कर्मी से 3 लाख की लूट

By

Published : Sep 5, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:42 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर जिले में अपराधियों ने एकरिटायर्ड पुलिसकर्मी से 3 लाख रुपयों से भरा थैला लूट लिया. स्टेट बैंक बक्सर मुख्य ब्रांच से रुपया निकालकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपने घर जा रहा था, इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र में एसपी कार्यालय के पास मुनीब चौक पर बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा थैला लूट लिया (3 Lakh Loot from Retired Police Personnel) और मौके से फरार हो गये. पीड़ित डुमरांव थाना क्षेत्र के कुशालपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. लूट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

पढ़ें-दिनदहाड़े बक्सर में मछली विक्रेता से हुई लूट, बाइक सवार लुटेरों का पता लगाने में जुटी पुलिस

"एक व्यक्ति से 3 लाख झपट्टा मारकर भागने की सूचना मिली है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर की नाकाबंदी कर छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी."-गोरख राम, सदर एसडीपीओ

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिसः वहीं नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि काशी नाथ सिंह नामक रिटायर्ड हवलदार से लूट किये जाने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जिस व्यक्ति से लूट की घटना हुई है, वह डुमरांव थाना क्षेत्र के कुशालपुर गांव के रहने वाले है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस वारदात स्थल, बैंक और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

पढ़ें-बक्सर: पुलिस ने किया लूट गिरोह का भंडाफोड़, लूट की बाइक के साथ चार गिरफ्तार

Last Updated : Sep 5, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details