बक्सर:जिले में अपराधियों ( Buxar Crime News) के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. किसी से कहीं भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला कहीं और का नहीं बल्कि डुमरांव अनुमंडल में बीएमपी परिसर के पास का है. मामला तब प्रकाश में आया जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल ( Buxar Viral Video) हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फोटो शूट कर रहे कुछ युवकों से हथियार क बल पर अपराधियों ने कैमरा और मोबाइट लूट ( Loot From Youth In Buxar ) लिए.
पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
बक्सर में युवक से हथियार के बल पर लूटपाट :फोटो शूट कर रहे युवकों से बाइक सवार अपराधियों ने कैमरा और मोबाइल लूट लिए. इसके बाद पीड़ितों ने हल्ला मचाना शुरू किया. चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर बीएमपी के जवान पहुंच गए और खदेड़कर सभी अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
BMP जवानों ने 4 को पकड़ा: फोटो शूट कर रहे युवकों से दिन दहाड़े कट्टा के बल पर लूट की इस घटना को बीएमपी कैंपस के पास अंजाम देने से सनसनी फैल गई है. तीन बाइक पर सवार 6 की संख्या में अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे लेकिन तभी बीएमपी के जवानों ने खदेड़ कर 4 को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया.
क्या है वीडियो की सच्चाई?:वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चलहरी गांव के रहने वाले संतोष चौबे के भतीजे विनीत कुमार चौबे को डुमरांव अनुमंडल के अरियाव गांव के रहने वाले उसके दोस्तों ने कैमरा लेकर फोटो शूट करने के लिए बीएमपी के पास बुलाया था. फोटो शूट करने के दौरान ही तीन बाइक पर सवार 6 लड़के मोबाइल और कैमरा छीनने लगे. जब पीड़ित युवक ने विरोध किया, तो एक आरोपी हाथो में कट्टा लेकर सटा दिया, हल्ला होता देख बीएमपी के जवानों ने खदेड़कर सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.