बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोहिया स्वच्छता मिशन की राशि में घोटाला, हड़कंप मचने के बाद लाभार्थियों को नोटिस - Lohia Sanitation Mission News

लोहिया स्वच्छता मिशन की राशि मे अधिकारियों की मिली भगत से सुनियोजित घोटाले की खबर सामने आई है. मामला तूल पकड़ता देख अब लाभार्थियों को नोटिस भेजा गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 14, 2019, 11:03 PM IST

बक्सर: राज्य सरकार की ओर से शौचालय निर्माण कराने वाले प्रत्येक परिवार को लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. इस घोषणा के बाद जिला में 1 लाख 65 हजार 350 परिवारों ने युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण कराया. अब प्रोत्साहन राशि में घोटाले की बात सामने आ रही है.

लोहिया स्वच्छता मिशन की राशि में घोटाला

'लाभार्थियों को नोटिस'
आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिली भगत से एक ही शौचालय के लिए तीन बार राशि का भुगतान कर दिया गया. जबकि अभी भी लाखों लोग भुगतान के लिए वर्षों से प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी राशि का भुगतान नहीं हो पाया. जब मामले की छानबीन पर एक ही परिवार में तीन बार राशि भुगतान करने का मामला सामने आया. आनन फानन में विभाग ने वैसे लाभार्थियों को नोटिस भेजकर पैसों की रिकवरी का काम शुरू किया है.

गड़बड़ी के हैरान कर देने वाले आंकड़ें
जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ 13 लोग ही इस लिस्ट में शामिल थे. लेकिन, पंचायत स्तर पर हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए. जगदीशपुर पंचायत के मुखिया अनिल यादव ने बताया कि पंचायत में अब तक 30 लोग ऐसे पाए गए हैं, जो एक ही शौचालय पर एक से अधिक बार राशि ले चुके है. इनमें से 25 लोगों से राशि रिकवर कर ली गयी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब तक लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत 1 लाख 65 हजार 350 शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसमें से 60 हजार लोगों को प्रोत्साहन राशि दे दी गई हैं. जिलेभर में 13 ऐसे लोग हैं, जिनको विभागीय गलती के कारण तीन बार राशि दे दी गई है. जिनसे रिकवरी कर ली गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details