बक्सर:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. प्रत्येक दिन 1 से 3 दर्जन नए लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 10 जुलाई से ही बक्सर में लॉकडाउन लगाया गया. बिहार सरकार द्वारा 16 जुलाई से पूरे बिहार में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बाद भी बक्सर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होती ही जा रही है.
अनलॉक की घोषणा के बाद लापरवाही
1 जून से अनलॉक घोषित होने के साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के अलावे आम लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई, जिसके कारण यह महामारी जंगल की आग की तरह जिलाधिकारी के कार्यलय से लेकर एडीएम, एसपी, डीएसपी समेत कई सरकारी विभागों में दस्तक दे दिया और दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने चपेट में ले लिया.
10 जुलाई को लगाया गया लॉकडाउन