बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन पार्ट-2 को बनाया गया सख्त, इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सड़क पर नहीं चलेंगे वाहन - 20 अप्रैल से कुछ छूट

लॉक डाउन की तिथि बढ़ने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जिस पर डीएम अमन समीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी. इसको लेकर 19 अप्रैल को विधिवत घोषणा की जाएगी.

डीएम अमन समीर
डीएम अमन समीर

By

Published : Apr 15, 2020, 6:38 PM IST

बक्सर: लॉक डाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाये जाने के बाद जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. सड़क पर दो पहिया और चार पहिया निजी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे समय में सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेगी.

लॉक डाउन की बढ़ी समय सीमा
लॉक डाउन की तिथि बढ़ने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जिस पर डीएम अमन समीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी. इसकों लेकर 19 अप्रैल को विधिवत घोषणा की जाएगी. बता दें कि बक्सर जिला प्रशासन की सख्ती के कारण शहर की सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है.

'20 अप्रैल के बाद मिलेगी कुछ छूट'
लॉक डाउन पार्ट 2 को लेकर डीएम ने कहा कि 3 मई तक लॉक डाउन की तिथि बढ़ा दी गई है. इस बार लॉक डाउन के नियम को और सख्त बनाया गया है. केवल इमरजेंसी सेवा के लिए कोई भी व्यक्ति 9470803831 व्हाट्सप नम्बर पर आवेदन कर वह पास प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद से कुछ चीजों में जिला वासियो को छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details