बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लोग चाहते हैं चिराग पासवान बनें मुख्यमंत्री- छात्र लोजपा - नीतीश कुमार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में अंतर्कलह चल रहा है. लोजपा अपने हिसाब से सीटों की मांग कर रही है जिसे लेकर पार्टी में खींचातान चल रही है.

buxar
buxar

By

Published : Aug 3, 2020, 5:41 PM IST

बक्सरः बिहार विधानसभा चनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव से पहले एनडीए की सहयोगी दल लोजपा के अलग सुर देखने को मिल रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार पर अब सीधा हमला बोलना शुरू कर दिया है. जिससे अब गठबंधन के भविष्य को लेकर जेडीयू और बीजेपी नेता असमंजस में हैं.

'बिहार ने खोया गौरव'
छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा ने कहा कि विकसित बिहार बनाना है तो चिराग पासवान को लाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने 15-15 साल बिहार में राज किया. उसके बाद भी नौजवानों न सही शिक्षा व्यवस्था मिल पाई और न ही रोजगार. साथ ही बिहार ने अपना गौरव खो दिया.

देखें रिपोर्ट

'चिराग पासवान बनें मुख्यमंत्री'
यामिनी रंजन मिश्रा ने कहा कि बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट के मूल मंत्र पर इस बार बिहार विधानसभा चुनाव होगा. राज्य के नौजवान, किसान और बॉर्डर पर तैनात जवान यही चाहते हैं कि चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि भविष्य में गठबंधन चाहे किसी के भी साथ हो जिले के डुमरांव विधानसभा सीट पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ही चुनाव लड़ेंगे.

छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा

'बदल गया पार्टी का ट्रेंड'
छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोजपा की कामान चिराग पासवान के हाथ में आने के बाद अब पार्टी का ट्रेंड बदल गया है. जिस नेता ने पूरी उम्र पार्टी की सेवा की है वही जनप्रतिनिधि भी बनेंगे. किसी भी नेता की लैंडिंग पैराशूट से नहीं होगी. गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे लोजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details