बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP नेताओं ने NDA में CM पद पर फंसाया पेंच, चिराग को बताया पसंद - चिराग पासवान

चुनावी साल में एनडीए में तकरार देखने को मिल रही है. लोजपा ने चिराग पासवान को सीएम पद के लिए आगे किया है.

अखिलेश कुमार सिंह
अखिलेश कुमार सिंह

By

Published : Jul 21, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:26 PM IST

बक्सर:कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक दल बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियाों में जुट गए हैं. चुनावी साल में एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं नजर आ रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान के बढ़ते कद के कारण कुछ नेताओं को अपनी कुर्सी जाने का चिंता सताने लगी है.

अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी के नेता यह जानते हैं कि लोजपा जहां होगी, सरकार उसी की बनेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति के मौसम वैज्ञानिक रामविलास पासवान ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि 2020 में बिहार के सीएम चिराग पासवान होंगे. जिसके बाद बिहार का राजनीतिक समीकरण बदलने लगा है.

देखें रिपोर्ट

नेताओं के दल-बदल का खेल शुरू
गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के अंदर बगावत की चिंगारी पर महागठबंधन के नेताओं ने पेट्रोल डालना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि लोजपा समेत बीजेपी के कई नेताओं को महागठबन्धन के नेताओं ने स्थानीय स्तर पर ऑफर देना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details