बक्सर: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है. वैसे-वैसे पार्टी नेताओं की भी महत्वकांक्षा बढ़ते ही जा रहा है. कुछ ऐसा ही स्थिति इन दिनों लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं में देखने को मिल रहा है. जिले में एलजेपी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह चिराग पासवान को सीएम पद का दावेदार बता रहे हैं.
LJP नेताओं ने फंसाया एनडीए में पेंच, चिराग को बताया सीएम उम्मीदवार - akhilesh kumar singh
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता ने चिराग पासवान को सीएम उम्मीदवार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का चिराग पासवान के सामने कोई कद नहीं है.
लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के बच्चा-बच्चा तक यह चाहता है कि चिराग पासवान बिहार का सीएम बने. क्योंकि इस देश में योगी के बाद कोई बेहतर सीएम हो सकता है. तो वह चिराग पासवान हैं.
'चिराग पासवान के सामने तेजस्वी का कोई कद नहीं'
अखिलेश कुमार सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नाम पर राजनीति करने वाले तेजस्वी यादव का चिराग पासवान के सामने कोई कद नहीं है. यदि लालू प्रसाद यादव का नाम हट जाए तो, तेजस्वी यादव को पूछने वाला भी कोई नहीं रहेगा. यही कारण है कि पप्पू यादव समेत तमाम विपक्ष के नेता यह चाहते हैं, कि चिराग पासवान तेजस्वी की जगह महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार बने.