बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. देश का दूसरा सबसे गंदा शहर की सूची में बक्सर का नाम शामिल होने के बाद स्थानीय लोगों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक पार्टी के नेताओं में काफी आक्रोश है. इसी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर तो वहीं लोजपा बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर है.
देश के सबसे गंदे शहरों में बक्सर का नंबर दूसरा, अब शुरू हुई सियासत - देश के सबसे गंदे शहर
लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने जिले के सांसद और विधायक से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले को बदहाल करने वाले जनप्रतिनिधि को कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
बता दें कि केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले 382 शहरों की सूची जारी की गई है. जिसमें बक्सर को देश का दूसरा सबसे गन्दा शहर बताया गया है. शहर में फैले गंदगी को लेकर लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय नेताओं पर निशाना साधा है.
'निकम्मे जनप्रतिनिधियों को देना चाहिए इस्तीफा'
उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और बीजेपी सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधियों को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसे लोग जिले का प्रतिनिधित्व तो करते हैं लेकिन जिले में इसका कोई ध्यान नहीं है.