बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर : LJP ने 2 विधानसभा सीटों पर दावा ठोका, किया शक्ति प्रदर्शन

लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने चुनावी शंखनाद कर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेश के बाद बक्सर और ब्राह्मपुर विधानसभा सीट पर पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. लोजपा के उम्मीदवार हर हाल में इन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा.

लोजपा
लोजपा

By

Published : Feb 5, 2020, 8:39 PM IST

बक्सर:जिले मेंब्राह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरी प्रखंड में लोजपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां लोजपा कार्यकर्ताओं ने सहयोगी दल के साथ विपक्ष को अपनी ताकत से अवगत करवाया. इस मौके पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने जिले के 2 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया.

अखिलेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, लोजपा

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने चुनावी शंखनाद किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेश के बाद बक्सर और ब्राह्मपुर विधानसभा सीट पर पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. लोजपा के उम्मीदवार हर हाल में इन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

'चिराग पासवान ने दी है हरी झंडी'
बक्सर और ब्राह्मपुर विधानसभा सीट बीजेपी के पारंपरिक सीट होने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले पर तीनों दल के नेता निर्णय लेंगे. लेकिन हम बक्सर जिला के 2 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरी झंडी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details