बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः गंगा नदी में गश्ती के बाद भी हो रही तस्करी, ईटीवी भारत के पड़ताल में हुआ खुलासा - etv live

शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बक्सर पुलिस गंगा नदी में गश्ती कर रही है. लेकिन उसी गंगा के रास्ते शराब कारोबार (Liquor Smuggling Through Ganga) हो रहा है. माफिया दूसरे राज्यों से शराब लाते हैं और शहर में पहुंचा रहे हैं. इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम जब गंगा किनारे गई तो सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया. तस्करी में शामिल नाविकों ने ही मामले का खुलासा कर दिया.

बक्सर गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करी
बक्सर गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करी

By

Published : Dec 6, 2021, 10:57 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर (Liquor Smuggling in Buxar) जिले में गंगा नदी शराब माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. 2 दिन पूर्व नगर थाना अध्यक्ष दिनेश मालाकार द्वारा गंगा नदी में पेट्रोलिंग करने का एक वीडियो शेयर किया गया था. संकेत साफ था कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बक्सर पुलिस एक्शन मोड में है. लेकिन हैरानी की बात है कि उसी गंगा नदी से फिल्मी अंदाज में हथियार के बल पर बक्सर के शराब कारोबारी पूरी रात शराब की तस्करी कर रहे हैं. उसके बाद भी पुलिस की हाथ उन शराब कारोबारियो के गिरेबान तक नहीं पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें- लगातार शराब की खाली बोतल मिलने पर बोले नीतीश- हर मामले की हो रही जांच, पटना पर विशेष नजर

बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू हुए पांच साल हो गए. 1 अप्रैल 2016 में सर्वसम्मति से शराबबंदी कानून लागू किया गया था. बिहार में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के मकसद से प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद भी शराबबंदी कानून को लागू करने का फैसला लिया था. लेकिन आज पांच साल बाद भी शराबबंदी कानून की सफलता पर विवाद जारी है.

बक्सर में गंगा नदी के जरिए हो रही है शराब की तस्करी, देखें पड़ताल का वीडियो...

पिछले पांच साल के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो शायद ही कोई दिन ऐसा होगा, जिस दिन राज्य के किसी जिले में शराब की बरामदगी ना हुई हो. राज्य में शराबबंदी होने के बाद से शराब की अवैध बिक्री का धंधा शुरू है. इस धंधे के संचालन के लिए बकायदा चेन बना हुआ है. इस चेन के सदस्य अलग-अलग लेवल पर काम कर शराबबंदी कानून को बता कर लोगों को शराब परोसने में जुटे हुए हैं.

जब ईटीवी भारत की टीम गंगा नदी के तट पर पहुंची तो शराब कारोबारियों की पूरी प्लान और रणनीति कैमरे में कैद हो गई. इस कारोबार से जुड़े लोग जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दो दर्जन गांव गंगा नदी के तट पर बसे हुए हैं. वहां शराब की खेप लेकर पहुंचते हैं. उसके तय लोकेशन पर भेजा जाता है. इस पूरे खेल में कई स्तर पर टीम काम करती है. कुछ लोग संबंधित थाने में ही बैठकर पुलिस की हर मूवमेंट की जानकारी देते हैं. जबकि दूसरी टीम रूट पर पुलिस गश्ती को उलझाने के साथ ही गाड़ी को निकलवाने की जिम्मेवारी निभाती है. उसके बाद उसे ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में पहुंचा दिया जाता है. जिस बात की जानकारी पुलिस को छोड़कर पूरे जिले को है. इसका पूरा प्रमाण ईटीवी की कैमरे में कैद है.

बता दें कि 11 नवंबर की रात्रि बक्सर पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से 65 शराबियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद बक्सर पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में लगी रही. 3 दिन बाद ही नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में शराब के नशे में चूर होकर नगर परिषद के कर्मचारी इस जिले के निवासी नागिन डांस करते दिखाई दिए. जब तस्वीर मीडिया में प्रकाशित हुई तो आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में छिपकर शराब बेचने का धंधा जारी है. इस शराब की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. उसके बाद भी शराब कारोबारियों के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. आलम यह है कि बक्सर में जिस उत्तरायणी गंगा में स्नान कर श्रद्धालु खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं, वही उत्तरायणी गंगा शराब कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. रात के अंधेरा होते ही जिले के शराब कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं. जिसमें कई सफेदपोश और पुलिसकर्मियों का संरक्षण है. मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस शराब तो बरामद कर लेती है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ किसी भी बड़े शराब कारोबारी के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए हैं. जबकि पुलिस को छोड़कर पूरे जिले को लोगों को इस बात की जानकारी है कि किस मोहल्ले के किस घर में शराब की बिक्री हो रही है.

शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने पर कम से कम 50,000 रुपये जुर्माने से लेकर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. रिपोर्टों के मुताबिक, बिहार को शराब बिक्री पर लगे टैक्स कलेक्शन से हर साल 4000 करोड़ रुपये की आमदनी हो रही थी. राज्य सरकार ने राजस्व के इस नुकसान का अनुमान लगा लिया था. राज्य सरकार ने कानून लागू करते समय कहा था कि वह इसकी भरपाई के लिए वित्त और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करेगी.

ये भी पढ़ें: सरकार पर फिर बरसे तेजस्वी, कहा- शराब माफिया को संरक्षण दे रहे नीतीश कुमार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details