बक्सर:बिहार केबक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेका पांडेयपुर गांव में पूर्व शराब तस्कर अक्षय कुमार पांडेय (Liquor Smuggler Akshay Kumar Pandey) की 28 अप्रैल की रात्रि में धारदार हथियार से गला रेतकर हुई हत्या मामले में हत्यारों के करीब बक्सर पुलिस पहुंच चुकी है. इस घटना को अंजाम किसी दुश्मन या पुराने दोस्तों के द्वारा नहीं बल्कि अपने लोगो के द्वारा दिया गया था. स्थानीय सूत्रों की माने तो, हत्या से पहले मृतक को पेय पदार्थ में नशे की दवा भी मिलाकर दी गई थी. हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी तरह के खुलासा करने से परहेज कर रही है.
पढ़ें-Buxar News: शराबियों का दुस्साहस, उत्पाद विभाग की टीम को कार से रौंदने की कोशिश
परिजनों ने दुश्मनी में हत्या का लगाया आरोप:घर के बाहर दरवाजे पर सोये अवस्था में आधी रात्रि को हुए इस हत्या में परिजनों के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुरानी दुश्मनी निकालने की बात कही गई थी. पुलिस के जांच में मामला बिल्कुल अलग निकला है. इस हत्याकांड में कुछ करीबियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. इस हत्याकांड की में एसपी मनीष कुमार स्वयं सिकरौल पहुंचकर गहराई से विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों को अलग अलग बिंदु पर जांच करने का निर्देश दिया गया है. संदेह के आधार पर कुछ नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की गई, जिसके बाद पुलिस अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच गई है. हालांकि मामले को लेकर जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है.
मृतक के भाई और पत्नी का बयान बना आधार: इस मामले में पहले ही दिन मृतक के भाई ने पोस्टमार्टम हाउस में यह बयान दिया था कि उनका भतीजा अपने पिता के साथ ही सोया हुआ था. जब हत्या हुई तो उसके कारण उसके कपड़ों में भी खून लग गया. वहीं जब मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई तो उसने बयान दिया कि पुत्र रात को बरामदे से उठकर घर में आकर सो गया था. मामले में मृतक की पत्नी के द्वारा बसगीतिया निवासी मृतक के परिचित को नामजद अभियुक्त बताया गया था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस को जो जानकारी मिली है वो दोनों बयानों से मेल नहीं खाती है. वहीं इस मामले को लेकर जब डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जायेगा. जांच चल रही है, पुलिस जब किसी नतीजे पर पहुंचेगी उसके बाद जानकारी साझा की जाएगी, अभी जांच चल रहा है.
"इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जायेगा. जांच चल रही है, पुलिस जब किसी नतीजे पर पहुंचेगी उसके बाद जानकारी साझा की जाएगी, अभी जांच चल रहा है."- आफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ