बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: ऑटो में छिपाकर शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार - smuggling of liquor

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. बक्सर में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 9 पेटी विदेशी शराब बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा देवल पूल के पास बरामद की गई.

शराब की तस्करी
शराब की तस्करी

By

Published : Jan 5, 2021, 5:01 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 11:09 AM IST

बक्सर:प्रदेश में शराबबंदी शह मात का खेल बन गई है. किस्मत दगा दे गई तो फंस गये वरना चांदी ही चांदी. उत्पाद विभाग की सक्रियता से सोमवार की सुबह 9 पेटी विदेशी शराब बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा देवल पूल के पास बरामद की गई. बरामद शराब एक ऑटो मेंं छिपाकर यूपी से बिहार लाई जा रही थी.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई
रामपुर गांव के समीप देवल पुल के पास ऑटो को उत्पाद विभाग की टीम ने रोका. गाड़ी खाली थी लेकिन उसके अंदर से महक आ रही थी. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

देखें रिपोर्ट

शराब के 9 कार्टून बरामद
उत्पाद विभाग के उप निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि विदेशी शराब के कुल 9 कार्टून छिपाकर रखे गए थे. पूछताछ करने पर पता चला कि ऑटो चालक ही वाहन का मालिक है. जिसका नाम संतोष पांडेय है. वह यूपी के जिला गाजीपुर के ग्राम देवली का रहने वाला है. देवल से मोहनिया में शराब की खेप देने जा रहा था. उसकी ऑटो में ऐसा नंबर प्लेट लगा है. जिसमें एक तरफ बिहार और दूसरी तरफ यूपी का नंबर अंकित है. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details