बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime : बक्सर में 20 लाख रुपये की शराब बरामद, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - वीर कुंवर सिंह सेतु

बक्सर में लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. उत्पाद विभाग ने स्कैनर के जरिए ट्रक में लीकर की खेप बरामद की है. इसकी डिलिवरी पंजाब से पूर्णिया के लिए होनी थी. लेकिन बीच रास्ते में ही बक्सर उत्पाद विभाग ने तस्करों की मंशा पर पानी फेर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 10:02 PM IST

बक्सर :बिहार में शराबबंदीके बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बक्सर का है जहां वीर कुंवर सिंह सेतु के पास बने पूर्वांचल ओवर ब्रिज पर उत्पाद विभाग ने एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में लाखों की शराब लोड थी. जैसे ट्रक गुजरा स्कैन ने शराब की पेटी लदी होने की बात समाने आई. उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को रोककर चेक किया तो इसमें ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... दोस्त की मौत नहीं बर्दाश्त कर पाया युवक, जलती चिता में कूदा

लाखों की शराब बरामद: बक्सर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. कुल 399 कार्टन ट्रक पर लोड थे जिसमें 375 ML के 249 कार्टन और 750 ML के 150 कार्टन थे. शराब को पंजाब के जालंधर से पूर्णिया के लिए लाया जा रहा था. बक्सर बॉर्डर जिला होने की वजह से वीर कुंवर पुलिस सेतु के रास्ते तस्करी की संभावना बढ़ गई है.

''ट्रक से 399 कार्टन शराब बरामद हुआ है इसकी बाजार कीमत 16-20 लाख रुपए तक है. ट्रक का ड्राइवर गिरफअतार कर लिया गया है. इसे पंजाब से लोड किया गया था जो कि पूर्णिया लाया जाना था. लेकिन बीच रास्ते में ही स्कैनर की मदद से शराब होने की पुष्टि हुई. ट्रक को रोककर छानबीन की गई तो शराब की पेटियां बराम हुईं''- देवेन्द्र प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक

यूपी के रास्ते तस्करी की आशंका बढ़ी: बता दें कि बिहार और यूपी को जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह पुल कमजोर होने की वजह से 2014 से भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इस पुल के समानांतर नए पुल का निर्माण हो गया है. कुछ दिन पहले ही आवागमन शुरू हो गया है. ऐसे में शराब तस्करी की आशंका बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details